Homeबड़ी ख़बरेंसूत्रों के हवाले से खबर छापने वाले न्यूज एजेंसीयो को बिहार वित्त...

सूत्रों के हवाले से खबर छापने वाले न्यूज एजेंसीयो को बिहार वित्त विभाग ने जड़ा तमाचा,100 यूनिट फ्री बिजली की खबर झूठी!

अमृत विहार न्यूज

बिहार :-शनिवार को बिहार के कई अखबारों में एक खबर छपती हैं जिसमें यह बात बताई जाती है कि बिहार में लोगों को अब 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेंगी,जिसकी मंजूरी वित्त विभाग ने दें दिया है। दोपहर होते-होते यह खबर सोशल मीडिया के माध्यम से चारों तरफ फैल गई। जब इस खबर की भनक बिहार वित्त विभाग को लगी तब उसने विभागीय पत्र जारी कर इसका खंडन करने को कहां है।वित्त विभाग के पत्र में साफ साफ लिखा है कि,”कतिपय संचार माध्यमों में इस प्रकार की सूचना प्रसारित हो रही है कि वित्त विभाग द्वारा प्रत्येक माह 100 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान किये जाने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गयी है। इस संबंध में सूचित करना है कि ऐसी कोई सहमति वित्त विभाग द्वारा नहीं दी गयी है और इस संबंध में कोई भी निर्णय वित्त विभाग द्वारा नहीं लिया गया है। इस प्रकार यह खबर कि वित्त विभाग द्वारा 100 यूनिट के प्रस्ताव पर सहमति दी गयी है, भ्रामक तथा तथ्यों से परे प्रतीत होता है।अतः अनुरोध है कि इसका खंडन प्रकाशित करने की कृपा कीजाय।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.8 ° C
25.8 °
25.8 °
86 %
3.2kmh
93 %
Sun
28 °
Mon
28 °
Tue
28 °
Wed
30 °
Thu
29 °

Most Popular