अमृत विहार न्यूज

रोहतास
रोहतास
रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव का रहने वाला एक युवक अपने ही गांव की एक महिला मित्र के प्रेम में इस तरह पड़ा की शादी की जिद्द करने लगा।
लड़की जब नहीं मानी तो अपना बात मनवाने के उद्देश्य से गांव में लगा एक निजी कम्पनी का टावर पर चढ़ गया।
फिर क्या था लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग समझाने का प्रयास करने लगें। काफी मान मनौव्वल के बाद भी लड़का नहीं उतरा और शादी करने की बात पर अड़ा रहा। इधर युवक के इस हरकत को लोग धर्मेन्द्र की फिल्म शोले से जोड़कर वीरु बता रहे हैं।



