अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
गोह|औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड परिसर में गुरुवार को बिजली विभाग द्वारा एक शिविर का आयोजन किया जाना है।
शिविर में बिजली विभाग के नाम पर होने वाले ठगी से बचाव को लेकर बाते होंगी,आपको वैसे सभी उपाय सुझाए जाएंगे जिनसे आप लाखों के ठगी का शिकार होने से बच पाएंगे।
बताते चलें कि जब से बिहार के उपभोक्ताओं को “मुख्यमंत्री मुफ्त बिजली योजना” के द्वारा 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलना शुरू हुआ तब से साइबर फ्रॉडो द्वारा कई तरह के झांसा जैसे लिंक पर लिंक करके फॉर्म भरवाना, ओटीपी का डिमांड करना,एप डाउनलोड करवाना आदि द्वारा बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की जा रही है।
कनिय विद्युत अभियंता सुरज कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के नाम पर होने वाले धोखाधड़ी से उपभोक्ताओं को बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है।लोगों में इसकी जानकारी हो इसलिए शिविर में एक एक बात को आसानी से समझाया जाऐंगा ताकि लोग भविष्य में सजग हो।



