अमृत विहार न्यूज

अमरेन्द्र कुमार
गोह|औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले के गोह तालाब हादसा में अंततः एसडीआरएफ ने शव को बरामद कर लिया। तकरीबन दो घंटों तक एसडीआरएफ की टीम ने मशक्कत करके गोह गढ़ पर निवासी स्व. रामसागर पासवान के पुत्र उदय पासवान का शव तालाब के दक्षिणी-पूर्वी छोर से बरामद किया।बताते चलें कि शुक्रवार की शाम ही तालाब में गिर जाने से मौत हो गई थी लेकिन शव नहीं मिल सका था जिसे लेकर आज सुबह परिजनों ने शिवगंज-बैदराबाद और गया-दाउदनगर मुख्य सड़क को जाम कर दिया था।एक दिन में दो बार किया गया नेशनल हाइवे जाम।शुक्रवार की शाम जब शव काफी खोजबीन करने के बाद जब नहीं मिला तो परिजनों ने शनिवार की सुबह गोह जगतपति चौक को जाम कर दिया तकरिबन 10 बजे जब एसडीआरएफ की टीम पहुंची तो जाम खुल गया लेकिन जब एसडीआरएफ की टीम ने शव बरामद कर लिया तो परिजनों ने पुनः दोपहर 12:30 सड़क को जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे। बाद में प्रशासन ने जाम को खुलवाया।



