अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह
गोह प्रखंड मुख्यालय में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर का 70वां महापरिनिर्वाण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समाजसेवी दिलीप कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, पुलिस व एवं गणमान्य शामिल हुए। प्रखंड कार्यालय परिसर के गेट के पास स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं कैंडिल जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। लोगो ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाकर समाज के उपेक्षित वर्गों सहित समाज के सभी तबके के लोगो को हक दिलाने का काम किया। जिससे भारत सशक्त एवं समृद्ध बन रहा है। इस मौके पर बीडीओ राजेश कुमार दिनकर, अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास, देवरंजन अंबेडकर, सत्येंद्र कुमार सिंह, रामजी पासवान, रमजन कुमार, विन्देश्वरी शर्मा, कामदेव चंद्रवंशी, बृजमोहन राम, राकेश पासवान, अमरेंद्र कुमार, वृजमोहन वर्मा, प्रीति भूषण, प्रभावती कुमारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।




