Homeबड़ी ख़बरेंमासिक धर्म स्वच्छता और एनीमिया पर जागरूकता अभियान, स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार पर...

मासिक धर्म स्वच्छता और एनीमिया पर जागरूकता अभियान, स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार पर जोर छत्तिसगढ़ के कोरिया जिले में कार्यक्रम आयोजित।

अमृत विहार न्यूज

छत्तीसगढ़ कोरिया जिले में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आज विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में संचालित हुआ।अभियान के तहत जिले के स्कूल, कॉलेज और छात्रावासों में छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता, एनीमिया की रोकथाम और योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन के महत्व पर जागरूक किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जो सामान्यत: 10 से 12 वर्ष की उम्र में शुरू होती है। इस दौरान किशोरियों के पोषण और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है, ताकि वे स्वस्थ रहकर सशक्त परिवार और समाज के निर्माण में योगदान दे सकें।कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि यदि किसी महिला या किशोरी में खून की कमी पाई जाती है, तो उसका तत्काल एनीमिया उपचार शुरू किया जाए। अभियान के दौरान यह भी बताया गया कि संतुलित आहार, आयरन-फोलिक एसिड की खुराक और नियमित स्वास्थ्य जांच के माध्यम से एनीमिया को प्रभावी ढंग से रोका जा सकता है।कार्यक्रम में जिलेभर के सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों के साथ-साथ विद्यालयों और छात्रावासों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। इनमें एनसीडी और टीबी स्क्रीनिंग, छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण, वीएचएसएनडी में टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य जांच, साथ ही सास-बहू सम्मेलनों के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा, कुपोषण और एनीमिया पर जन-जागरूकता अभियान शामिल थे।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और समाज की नींव है।”

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
23.3 ° C
23.3 °
23.3 °
92 %
3.9kmh
100 %
Thu
26 °
Fri
28 °
Sat
24 °
Sun
28 °
Mon
28 °

Most Popular