अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
औरंगाबाद।गोह
औरंगाबाद जिले के बन्देया थाना क्षेत्र के दरार के समीप शनिवार की दोपहर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सुरज कुमार ने बताया कि जांच के दौरान दोनों युवक मोटरसाइकिल के वैध कागजात पेश नहीं कर सके।पकड़े गए युवकों की पहचान सलैया थाना क्षेत्र के सोनारचक गांव निवासी कमलेश राम के पुत्र अंगद कुमार और रमेश यादव के पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में जब दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, तो पुलिस ने परिवहन विभाग से वाहन की पुष्टि कराई। जांच में बाइक चोरी की निकली।इसके बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।



