Homeप्रदेशपटना में दिव्य कला मेला 2025: दिव्यांग उद्यमियों का हुनर और सशक्तिकरण

पटना में दिव्य कला मेला 2025: दिव्यांग उद्यमियों का हुनर और सशक्तिकरण

दिव्य कला मेला पटना: 20 राज्यों के 100 दिव्यांग कारीगरों का शानदार प्रदर्शन

अमृत विहार न्यूज

पटना/बिहार

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, देश भर के दिव्यांग उद्यमियों/कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने वाला एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिसका नाम दिव्य कला मेला है। यह ‘दिव्य कला मेला’ 23 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक गांधी मैदान, पटना, बिहार मे आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम मे 20 राज्यों से हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई सहित देश के विभिन्न हिस्सों से उत्पादों के रूप में एक आकर्षक अनुभव प्रदान करेगा। इस मेले का उद्घाटन दिनांक 23.08.2025 को बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान, सामाजिक न्याय और अधिकारिता के मंत्री, डॉ वीरेंदर कुमार ,समाज कल्याण मंत्री, मदन साहनी, एव सांसद, रवि शंकर प्रसाद, के उपस्थिति में किया गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा व नेशनल दिव्यांगजन फ़ाइनेंस एंड डेव्लपमेंट कार्पोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।यह दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल है। दिव्य कला मेला दिव्यांगजनों के उत्पादों और कौशल के प्रदर्शन और विपणन के लिए एक बड़ा मंच प्रस्तुत करता है। दिव्य कला मेला, 2022 से शुरू होने वाली श्रृंखला का 26वां मेला है। 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 100 दिव्यांग कारीगर/कलाकार और उद्यमी दिव्य कला मेला, पटना में अपने उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन करेंगे। निम्नलिखित श्रेणी में उत्पाद होंगे, गृह सजावट और जीवन शैली, कपड़े, स्टेशनरी और पर्यावरण के अनुकूल उत्पाद, पैकेज्ड खाद्य और जैविक उत्पाद, खिलौने और उपहार, व्यक्तिगत सहायक उपकरण – आभूषण, क्लच बैग। यह सभी के लिए ‘वोकल फॉर लोकल’ बनने का अवसर होगा और दिव्यांग कारीगरों द्वारा उनके अतिरिक्त दृढ़ संकल्प से बनाए गए उत्पादों को देखा/खरीदा जा सकेगा।

इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा 10 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण का वितरण एडीआईपी योजना के अंतर्गत किया गया। राज्यपाल ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय/दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पटना दिव्य कला मेले की भव्य सफलता की भी कामना की ।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने पहले आयोजित 25 डीकेएम की सफलता पर प्रकाश डाला,  जहां दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए इन मेलो मे लगभग 20.00 करोड़ की बिक्री संग्रहीत की गई है। साथ ही यह भी बताया की इन मेलो का आयोजन जिस प्रांत मे किया जाता है वहाँ के दिव्यांगजनों को विशेष तौर पर इन मेलो मे आमंत्रित किया जाता है। इन 25 मेलो मे अभीतक एनडीएफडीसी योजना के तहत 17.00 करोड़ का रियायती ऋण भी वितरित किया गया है। इन दिव्य कला मेलों के दौरान रोजगार मेलों का भी आयोजन किया गया, जहां 274 दिव्यांगजनों को प्रतिष्ठित निजी कंपनियों में नौकरियों के लिए सूचीबद्ध किया गया। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री जी द्वारा यह भी बताया गया की इसी तरह का रोजगार मेला 28.08.2025 को पटना दिव्य कला मेला में आयोजित किया जाएगा । मंत्रलाय के पास इस पहल को बढ़ावा देने के लिए भव्य योजनाएँ हैं, जिसके अंतर्गत यह मेले देश भर में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है । साथ ही सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने बिहार राज्य में एनडीऍफ़डीसी के ऋण उपलब्ध करा कर स्वावलंबी बनाए के लिए आवस्यकता पर जोर दिया ।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
77 %
2.1kmh
100 %
Sat
27 °
Sun
32 °
Mon
32 °
Tue
32 °
Wed
31 °

Most Popular