देश-विदेश के विद्वान जुटेंगे टी.पी.एस. कॉलेज, पटना द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी में

0
56

अमृत विहार न्यूज

आगामी 18-19 सितंबर 2025 को टी.पी.एस. कॉलेज, पटना के रसायन विज्ञान और भौतिकी विभाग, भारतीय फोटोबायोलॉजी सोसाइटी के सहयोग से दो दिवसीय अंतःविषयक अंतरराष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी “अभिनव प्रगति बुनियादी, अनुप्रयुक्त और सामग्री विज्ञान-2025” (RABAMS-2025) का आयोजन कर रहे हैं। संगोष्ठी के संरक्षक सह अध्यक्ष प्रो. तपन कुमार शांडिल्य, प्राचार्य, टी.पी.एस. कॉलेज, पटना ने इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह संगोष्ठी रसायन विज्ञान, भौतिकी, और जीव विज्ञान जैसे क्षेत्रों में नवीनतम अनुसंधान और नवाचारों पर केंद्रित होगी। इस अवसर पर प्रो. गिरीश कुमार चौधरी, चेयरमैन, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC), मुख्य अतिथि के रूप में और प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह, कुलपति, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ साइंस, आईआईटी, सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल बायोलॉजी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), जादवपुर यूनिवर्सिटी, लखनऊ विश्वविद्यालय, और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों जैसे यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (इंग्लैंड), नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी (यूएसए), और सॉन्गक्युनक्वान विश्वविद्यालय (एसकेकेयू, दक्षिण कोरिया) के विशेषज्ञ भाग लेंगे। प्रमुख वक्ता अपने नवीनतम शोध-आधारित व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इनमें प्रो. ज्योतिर्मयी दास, रसायन विज्ञान स्कूल, इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ साइंस, कोलकाता; प्रो. चित्तरंजन सिन्हा, सचिव, भारतीय फोटोबायोलॉजी सोसाइटी एवं प्रोफेसर, जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता; प्रो. मोहम्मद लोक्मान हकीम चौधरी, रसायन विज्ञान विभाग, आईआईटी पटना; प्रो. मनोरंजन कर, भौतिकी विभाग, आईआईटी पटना; प्रो. तन्मय बनर्जी, भौतिकी विभाग, बर्दवान विश्वविद्यालय; प्रो. नरेंद्र कुमार पांडेय, भौतिकी विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय; प्रो. रमानंद राय, रसायन विज्ञान विभाग, विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी; प्रो. संतोष कुमार, भौतिकी विभाग, सीओसीएएस, पटना; डॉ. मनीष देबनाथ, ऑर्गेनिक एंड मेडिसिनल केमिस्ट्री, सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल बायोलॉजी, कोलकाता; डॉ. सुशोभन पलाधि, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी-इंदौर; डॉ. व्यास मणि शर्मा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, आईआईटी-बीएचयू, वाराणसी; डॉ. प्रत्युष कुमार मिश्रा, फार्माकोलॉजी विभाग, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, इंग्लैंड; डॉ. विश्वबिबेक बंद्योपाध्याय, भौतिकी और खगोल विज्ञान विभाग, नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, यूएसए; डॉ. जिन ह्यून पार्क, रसायन विज्ञान विभाग, सॉन्गक्युनक्वान विश्वविद्यालय, सुवोन, दक्षिण कोरिया; और डॉ. लक्ष्मण सिंह, रसायन विज्ञान विभाग, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर शामिल हैं। लगभग 200 प्रतिभागी, जिनमें प्राध्यापक, शोधकर्ता, और स्नातक/स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएं शामिल हैं, व्याख्यान, मौखिक और पोस्टर प्रस्तुतियों में भाग लेंगे। भारतीय फोटोबायोलॉजी सोसाइटी द्वारा सर्वश्रेष्ठ मौखिक और पोस्टर प्रस्तुतियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। संगोष्ठी के मुख्य संरक्षक प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह, कुलपति, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय और संरक्षक सह अध्यक्ष प्रो. तपन कुमार शांडिल्य, प्राचार्य, टी.पी.एस. कॉलेज, पटना हैं। संयोजक डॉ. सुशोभन पलाधि और सह-संयोजक डॉ. देबारती घोष हैं। यह आयोजन वैज्ञानिक नवाचार, सहयोग, और नेटवर्किंग को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here