अमृत विहार न्यूज

गोह|औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के अकौनी गांव निवासी डॉ धर्मेन्द्र कुमार के पुत्र आर्यन कुमार को महाराष्ट्र के अहिल्या नगर चल रहे जिला स्तरीय एनसीसी प्रतियोगिता में तीन गोल्ड जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है।
बिहार के रहने वाले आर्यन की प्रारंभिक शिक्षा गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित केवीएम क्लासेज से हुई जहां से पढ़कर आर्यन का सैनिक स्कूल महाराष्ट्र के लिए चयन हुआ।
सैनिक स्कूल द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए आर्यन का चुनाव एनसीसी के लिए हुआ जहां कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद एनसीसी जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2025 के लिए आर्यन को बेस्ट वेपन हैंडलिंग, बेस्ट एंकर और स्कीट लीग के लिए तीनो विधा में गोल्ड मेडल जीता है। एक साथ तीन तीन गोल्ड मेडल मिलने से आर्यन के परिवार गांव व जिले में काफी उत्साह व खुशी का माहौल है।
केवीएम क्लासेज के निदेशक कुंदन और राहुल कुमार ने फोन पर बात की और शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की। निदेशक कुंदन कुमार ने बताया कि जब कोई छात्र अच्छा करता है तो हम सभी को काफी खुशी होती है,और हमेशा से यह प्रयास रहा है कि हमारे बच्चे जो काफी मेहनत करते हैं और उच्चाइयों को छुएं जिससे समाज में शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को बढ़ावा मिलें।
गुरु मार्गदर्शन के रूप में होते हैं करना विद्यार्थी को होता है,आज इसी का परिणाम है कि केवीएम के बच्चे हर क्षेत्र में अच्छा कर रहे हैं।




