अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के पुन्दौल बिजली ऑफिस के समीप बुधवार की संध्या एक पिक-अप और बुलेट मे जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बुलेट सवार दो युवक की मौत मौके पर ही हो गई।
मृतक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के दुमर्थू निवासी महेंद्र साव के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार और नवलेश साव के 22 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार उर्फ प्रकाश कुमार के रुप में हुई है।
चश्मदीदों की माने तो बुधवार की शाम तकरीबन सात बजे बुलेट सवार गया की ओर से आ रहा है गोह की ओर से गया की तरह जा रही उजला कलर की महिन्द्रा पिक अप से बिजली ऑफिस के समीप टक्कर हो गई। टक्कर के बाद पिक अप मौके से भागने लगा लेकिन उसका टायर पंचर था जिससे वह भागने में असफल रहा । घटना की सूचना मिलते ही गोह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिक अप को पकड़ कर घटना स्थल पर ले आई।

घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया तकरीबन दो घंटे मस्क़त के बाद और स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दीं।

गुस्साएं परिजनों ने देर रात तक आगजनी कर हाइवे किया जाम।
शव उठने के बाद भी गुस्साएं परिजनों ने नेशनल हाइवे 120 को गोह चौक पर जाम कर आगजनी की और मुआवजा को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया।देर रात तक सड़क जाम रहीं परिजनों ने पुलिस पर पिक अप चालक को भगने में मदद का आरोप लगाया है।

इस हादसे के बाद पूरे दुलारचक दुमर्थू गाँव में शोक की लहर है। मृतक बिट्टू उर्फ प्रकाश कुमार, जो नवलेश कुमार के पुत्र थे, और अभिषेक कुमार, जो स्वर्गीय महेंद्र साव के बेटे थे, अपने मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गाँव का माहौल गमगीन हो गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



