अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी
गोह|औरंगाबाद
भारत, नेपाल सहित विश्व के तकरीबन 140 देशो में फैले ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी के पुण्य तिथि मनाई जा रही है।इस मौके पर अब तक तकरीबन एक लाख यूनिट ब्लड डोनेट किया जा चुका है। इसी कड़ी में बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह प्रमुख के तुलसी विगहा स्थिति ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भवन में राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी का पुण्य तिथि विश्व बंधुत्व दिवस के रुप में मनाया गया।उपस्थित लोगो ने तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
संस्थान से जुड़े सैकड़ों लोगों ने बारी बारी से दादी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला।
बीके संगीता कुमारी ने कहा कि दादी प्रकाशमणि शिव बाबा के परम शिष्यों में एक थी,उनका संपूर्ण जीवन शिव बाबा को समर्पित था।

इस मौके पर बीके सरिता बहन,बीके सुनील भाई जगलाल भाई, ममता बहन,अमरेन्द्र भाई,रौशन भाई,निरा बहन,गीता,रानी सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे।