Homeप्रदेशऔरंगाबाद, बिहारविश्राम कक्ष खंडहर, 18 चौकीदार बरामदे में ड्यूटी निभाने को मजबूर

विश्राम कक्ष खंडहर, 18 चौकीदार बरामदे में ड्यूटी निभाने को मजबूर

अमृत विहार न्यूज

गोह थाना परिसर में बना चौकीदार कक्ष

गौतम उपाध्याय

गोह|औरंगाबाद

सुरक्षा व्यवस्था की एक अहम कड़ी के रूप में गोह थाने में कार्यरत चौकीदार वर्तमान में अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करते हुए भी अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी निष्ठा से कर रहे हैं। हालांकि, सरकारी सुविधाओं के नाम पर उन्हें घोर उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है।

​गोह थाना परिसर में वर्षों पहले चौकीदारों के लिए बना विश्राम कक्ष वर्तमान में अपनी जर्जर और बदहाल स्थिति पर आंसू बहा रहा है। यह तस्वीर उसी विश्राम कक्ष की है, जो अब किसी खंडहर से कम नहीं लगता। लगभग 10 वर्ष पहले तक यह भवन थाने के चौकीदारों के लिए एक आरामदायक ठिकाना था, जहाँ वे ड्यूटी के बाद शांति और सुकून से आराम करते थे।

वर्तमान स्थिति:

गोह थाना में पदस्थापित कुल 18 चौकीदार इस जर्जर भवन के कारण बेघर हो गए हैं। भीषण गर्मी, ठंड और बरसात के मौसम में भी ये सभी जवान अब थाना कार्यालय के खुले बरामदे में ही विश्राम करने और रात बिताने को मजबूर हैं।

​यह स्थिति न सिर्फ चौकीदारों के मानवाधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि उनकी कार्यक्षमता और मनोबल पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती है। क्षेत्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले इन जवानों के लिए मूलभूत सुविधा भी न होना प्रशासन की लापरवाही को स्पष्ट रूप से उजागर करता है।

​जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को इस गंभीर मामले पर तत्काल ध्यान देने और चौकीदारों के लिए एक नया और सुरक्षित विश्राम कक्ष उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11 ° C
11 °
11 °
62 %
2.1kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
25 °

Most Popular