Homeप्रदेशऔरंगाबाद, बिहारविद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को सशक्त बनाने की पहल: जिलास्तरीय 92...

विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को सशक्त बनाने की पहल: जिलास्तरीय 92 मास्टर ट्रेनर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|औरंगाबाद

औरंगाबाद। जिले में विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को उनके अधिकार, दायित्व और विद्यालय प्रबंधन व्यवस्था में सहभागिता को लेकर सशक्त करने की दिशा में ठोस पहल की गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को अनुग्रह इंटर स्कूल, औरंगाबाद में तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।प्रशिक्षण का उद्घाटन समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ अमृतेश आरीज एवं मीडिया संभाग प्रभारी उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डीपीओ ने जानकारी दी कि इस बार पहली बार उत्प्रेरकों के साथ कुछ चयनित शिक्षकों को भी मास्टर ट्रेनर के रूप में शामिल किया गया है, जिससे प्रशिक्षण व्यवस्था और प्रभावी होगी।

इस कार्यक्रम में कुल 92 मास्टर ट्रेनर शामिल हैं, जिनमें 51 शिक्षक और 41 उत्प्रेरक हैं। प्रशिक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में गठित विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य अपने अधिकारों, जिम्मेदारियों तथा विद्यालय के संचालन में अपनी भूमिका को पूरी तरह से समझ सकें।संभाग प्रभारी उमेश कुमार ने कहा कि भीएसएस की बैठकों में लिए गए निर्णय के आलोक में ही राशि की निकासी होगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि चेक पर अंकित राशि के अनुसार ही सचिव हस्ताक्षर करें और ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर समिति के सदस्यों की सभी आवश्यक जानकारी अपलोड करना सुनिश्चित करें।प्रशिक्षण में साधन सेवी शशिभूषण कुमार, दिव्य रश्मि, सूर्यकांति कुमारी और अरविंद कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं उत्प्रेरक अनिरुद्ध विश्वकर्मा उर्फ दिलीप, अमरेन्द्र कुमार, सिनेश राही, जितेन्द्र कुमार वर्मा, रामप्रवेश प्रसाद, सुरेन्द्र चौधरी, ब्रजेश कुमार सेवी, मंजू कुमारी, उषा देवी, किरण कुमारी, बलवंत कुमार, सरोज कुमार सिंह, अभिमन्यु पासवान, नरोत्तम कुमार, अभय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, नवनीत भारद्वाज सहित कई शिक्षक-उत्प्रेरक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11 ° C
11 °
11 °
62 %
2.1kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
25 °

Most Popular