Homeप्रदेशऔरंगाबाद, बिहारवज्रपात से दो लोगों की मौत, ख़राब मौसम में बरतें सावधानी।

वज्रपात से दो लोगों की मौत, ख़राब मौसम में बरतें सावधानी।

अमृत विहार न्यूज

गोह (औरंगाबाद )

गोह|गुरुवार की संध्या प्रखंड क्षेत्र के बंदेया व उपहारा थाना क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के दौरान हुए वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि उपहारा थाना मुख्यालय गांव निवासी स्वर्गीय रामसेवक साव का 30 वर्षीय पुत्र अखिलेश साव अपने खेत में पटवन का काम कर रहा था। उसी समय तेज बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल युवक को पीएचसी गोह में भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही मृत घोषित कर दिया। वहीं बंदेया थाना क्षेत्र के दरार गांव निवासी अंबिका यादव की 55 वर्षीय पत्नी ननकी देवी गांव के बधार में मवेशी चरा रही थी। जहां वज्रपात के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।

ख़राब मौसम में बरतें सावधानी

जब भी खराब मौसम हो ऐसे में अनावश्यक घर से बाहर ना निकले,जब ज्यादा जरूरी हो तभी बाहर निकले।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
23.3 ° C
23.3 °
23.3 °
92 %
3.9kmh
100 %
Thu
26 °
Fri
28 °
Sat
24 °
Sun
28 °
Mon
28 °

Most Popular