अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी
गोह|औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय के रफिगंज रोड,उपहारा रोड एवं पंजाब नैशनल बैंक के समीप वाले इलाके में विद्युत आपूर्ति लगभग तीन घंटों के लिए बंद रहेंगा।
कनिय विद्युत अभियंता सुरज कुमार ने बताया कि टाउन फिडर में 11 केवी केबलिंग कार्य करने के लिए सुबह सात बजे से दस बजे तक टाउन फिडर के उक्त इलाकों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेंगी।उपभोक्ताओं को आवश्यक कार्य समय रहते निष्पादित करने का सुझाव दिया गया है।