Homeराजनीतिभाजपा का टिकट लेकर गोह पहुंचे पूर्व विधायक डॉ. रणविजय कुमार का...

भाजपा का टिकट लेकर गोह पहुंचे पूर्व विधायक डॉ. रणविजय कुमार का हुआ भव्य स्वागत

अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय

गोह|औरंगाबादगोह प्रखंड में राजनीतिक माहौल उस समय नारों से गूंज उठा जब पूर्व विधायक डॉ. रणविजय कुमार भाजपा का टिकट लेकर पहली बार गोह पहुंचे। औरंगाबाद-गया जिला की सीमा पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं ढोल-नगाड़ों की आवाज व कार्यकताओं के जयघोष पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।कार्यकर्ता सुबह से ही डॉ. रणविजय कुमार के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए थे जैसे ही उनका काफिला सीमा पर पहुंचा, कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों की वर्षा से स्वागत किया। स्वागत के बाद डॉ. रणविजय कुमार ने पार्टी नेतृत्व माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सम्राट चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा सहित एनडीए शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे। डॉ. कुमार ने सभी को एकजुट होकर पार्टी की नीतियों व माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया। इस दौरान गोह प्रखंड के कई पंचायतों से कार्यकर्ता, समर्थक और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

गोह प्रखंड के बाबा दुग्धेश्वरनाथ मंदिर में पूजा करते हुए
अमझर शरिफ मे भाजपा प्रत्याशी
RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
24.6 ° C
24.6 °
24.6 °
76 %
3.9kmh
100 %
Wed
27 °
Thu
28 °
Fri
28 °
Sat
24 °
Sun
28 °

Most Popular