अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
गोह|औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के बेरका मोड़ के समीप अज्ञात बाइक की टक्कर से बेरका गांव निवासी स्व. इंद्रदेव मिस्त्री के 61 वर्षीय पुत्र बिहारी मिस्त्री की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक गुरुवार की संध्या बधार से खेत की रखवाली कर घर लौट रहे थे। तभी गांव की ओर तेज रफ्तार आ रही बाइक अनियंत्रित हो गई और बुजुर्ग से टकरा गई,घायल अवस्था में परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह ले गए जहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही गोह थाना पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दीं।
थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि कागजी कार्रवाई की जा रही है आवेदन मिलने पर बाइक चालक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएंगी। बताते चलें कि सरकार के प्रावधानों के अनुरूप मुआवजा का भी प्रावधान है जिसे लेकर परिजन ने प्रशासन से बात की।
घटना के बाद परिजनों मे शोक का माहौल है।




