अमृत विहार न्यूज

ओबरा|औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले के ओबरा अंचल से राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार को बीस हजार रुपए घूस लेते निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया है।
परिवादी मानिकपुर निवासी दरोगा सिंह के पुत्र उदय कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना से शिकायत की थी की परिमार्जन चढ़ाने के ऐवज में राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार द्वारा बीस हजार रूपए घूस मांगीं जा रही है।
शिकायत के सत्यापन के उपरांत श्री विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन किया गया जिसके बाद मंगलवार को रंगेहाथ राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया।

