अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
गोह|औरंगाबाद
औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के घेजना गांव में गुरुवार को हुई दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। खेत में मेहनत कर रहे 36 वर्षीय दिलीप कुमार यादव की जान अचानक हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से चली गई। पल भर में खुशहाल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।विजय यादव के पुत्र दिलीप यादव अपने आलू के खेत में रोज की तरह काम कर रहे थे, लेकिन किसे पता था कि यह दिन उनकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा। खेत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से अचानक संपर्क होते ही वे बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों ने दौड़कर उन्हें गोह पीएचसी पहुंचाया, मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।दिलीप के जाने के बाद उनकी पत्नी जितनी देवी और चार छोटे बच्चे बेसुध हैं। तीन बेटियां—मधु, कविता, सविता—और पांच साल का बेटा अनुपम, सभी अपने पिता को पुकारते रहे, पर अब वह लौटकर नहीं आएंगे। गांव में शोक की लहर है। हर आंख नम है, और लोग बिजली विभाग की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



