अमृत विहार न्यूज

गोह|औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय डिहुरी के प्रधानाध्यापक रमेश प्रसाद पर अवैध वसूली का आरोप विद्यालय के छात्रों ने लगाया है। जिसका विडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं। छात्रों ने नौवीं क्लास में होने वाली दसवीं बोर्ड परीक्षा रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित शुल्क के बजाय 400 रुपये लेने की बात कहीं। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में पदभार ग्रहण किया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के नगर मंत्री सुबोध कुमार,चंदन कुमार, मुकेश कुमार, शंकर व रौशन ने छात्र हित में इस पुरे मामले से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार को अवगत कराया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है जांच की जा रही है जांच कर कार्रवाई अवश्य की जाएंगी।