अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
गोह|औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित गोला पर का केवीएम क्लासेज भारत भर में आयोजित होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को सिलेबस के अनुसार तैयारी करवा कर,अनुभवी शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन में लगातार सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है।

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में पहले लिस्ट में पांच व दुसरे लिस्ट में दो विद्यार्थी सफल।
नवोदय विद्यालय प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम का प्रकाशन लिस्ट वाइ लिस्ट हो रहा है। शनिवार को दुसरा लिस्ट प्रकाशित हुआ जिसमें केवीएम क्लासेज के दो विद्यार्थी सफल हुए। गोह प्रखंड के साथ अकौना गांव निवासी बबलू सिंह जो पोस्ट ऑफ़िस में एंजेट का काम करते हैं उनके पुत्र नैतिक कुमार व गोरकटी गांव निवासी मंतोष गिरी जो टाटा में एक निजी कंपनी में का करते हैं उनकी पुत्री सिमरन प्राची का नाम शामिल है। बताते चले कि इससे पहले जारी हुए प्रथम लिस्ट में इसी संस्थान के पांच विद्यार्थियों का नाम शामिल हैं।सफल छात्र-छात्राओं ने अपने सफलता का श्रेय केवीएम क्लासेज के निदेशक कुंदन कुमार और राहुल कुमार को दिया है। वहीं निदेशक कुंदन कुमार व राहुल कुमार ने सफल विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि बच्चों ने कड़ी मेहनत कि है,अगर शिक्षक का मार्गदर्शन सही दिशा में हो और अभिभावक अपने बच्चों को साकारात्मक ऊर्जा देते रहे तो बच्चों को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
विदित हो कि केवीएम क्लासेज के सैकड़ों छात्र छात्राओं द्वारा हर वर्ष सफलता की कहानी लिखी जा रही है।

नवोदय विद्यालय क्या है?
नवोदय विद्यालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक उच्च गुणवत्ता वाला शैक्षणिक संस्थानों में एक है,जहां प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का नामांकन होता और निशुल्क शिक्षा दी जाती है।




