अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
गोह|औरंगाबाद
शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर देवकुंड थाना में थानाध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन व दुर्गा पूजा कमेटी सदस्य शामिल हुए। बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तार से चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए पुलिस हमेशा तैयार है। वहीं बैठक में कहा गया कि पर्व में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष मायाशंकर सिंह, एएसआई देवकांत पांडेय, एएसआई कौसर अली, पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर यादव, सरपंच नशीम खान, पंसस रामकुमार पासवान, सरपंच सत्येंद्र कुमार, पूर्व मुखिया रामकृपाल विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया अख्तियार खान, पूर्व पंसस अरविंद शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।



