
संवाद सहयोगी|गोह
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गोह इकाई का पुनर्गठन शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित छात्र संघ कार्यालय में किया गया। यह कार्यक्रम जिला संयोजक अभय कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरव मिश्रा ने की, जबकि मंच संचालन श्रवण कुमार द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया, जिसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हार्दिक सिंह ने पुरानी इकाई को भंग करते हुए नई इकाई की विधिवत घोषणा की।नवीन दायित्वधारियों को उनके कर्तव्यों के बारे में बताया गया और उन्हें छात्रहित, राष्ट्रहित और समाजहित में सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रमुख दायित्वधारी:
नगर अध्यक्ष: सुड्डु कुमार
उपाध्यक्ष: ओमप्रकाश कुमार
नगर मंत्री: चंदन कुमार
नगर सह मंत्री: सुजीत कुमार व पीयूष कुमार
सोशल मीडिया प्रभारी: अमन कुमार
नगर खेल प्रमुख: प्रकाश कुमार
नगर कला मंत्री: बरूणजय
एसएफडी (SFD): मंजीत
एसएफएस (SFS): सुनील कुमार
इसके अतिरिक्त, आशा, सुमन, प्रभा, किशन, विकास, और जगजीत को नगर कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।



