अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
औरंगाबाद (गोह)। गोह प्रखंड के बिलारु गांव की सेवानिवृत्त सहायक शिक्षिका स्व. शांति देवी की आठवीं पुण्यतिथि बुधवार को गोह गोला पर सादगीपूर्वक मनाई गई। उपस्थित परिजनों व समाजसेवियों ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।उनकी पुत्री एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय हमिदनगर की लिपिक आशा कुमारी ने कहा कि माँ ने शिक्षा और संस्कार को हमेशा सर्वोपरि रखा तथा अनेक बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। समारोह में ग्रामीणों ने उनके शिक्षण योगदान को याद किया। राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कि सहायक शिक्षिका रहीं दिवंगत शांति देवी का योगदान ना केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी स्मरणीय है।

मौके पर समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार, गजेन्द्र भूषण,प्रिति भुषण, सूर्यांश प्रभाकर,आदर्श राज,शिंपी कुमारी,नीजि कुमारी, शकुंतला कुंवर सहित दर्जनों समाजसेवी व परिजन मौजूद रहे।



