Homeप्रदेशऔरंगाबाद, बिहारगोह में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया शुभारंभ

गोह में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया शुभारंभ

अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय

गोह|औरंगाबाद

गोह प्रखंड के मलहद पंचायत अंतर्गत सावविगहा गांव में शनिवार को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने पूजा-अर्चना व रिबन काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया।कई वर्षों से यह विद्यालय प्रस्तावित था, लेकिन भवन के अभाव में इसकी कक्षाएं गंगटी गांव के विद्यालय में संचालित की जा रही थीं। अब यह विद्यालय तीन कमरों वाले नए भवन में अपनी शैक्षणिक गतिविधियां शुरू करेगा।ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय न होने के कारण बच्चों को लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर हसनपुर के प्राथमिक विद्यालय या मलहद के मध्य विद्यालय तक जाना पड़ता था। अब गांव में ही विद्यालय शुरू होने से बच्चों को बड़ी सुविधा मिलेगी।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है और हर गांव तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना विभाग की प्राथमिकता है। सावविगहा में नवसृजित यह प्राथमिक विद्यालय उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि श्यामसुंदर यादव, पैक्स अध्यक्ष पंकज शर्मा, पंचायत समिति सदस्य सुदर्शन दास, प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रजीत सिंह, शिक्षक दीपक कुमार, चक्रधर शर्मा, विवेक कुमार, अर्जुन कुमार, सुरेंद्र यादव, अशोक कुमार एवं वार्ड सदस्य रणविजय यादव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
23 %
2.9kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
26 °
Thu
25 °
Fri
26 °
Sat
26 °

Most Popular