अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
गोह|औरंगाबाद
गोह प्रखंड के स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए, केनरा बैंक ने गोह (औरंगाबाद जिला) में अपनी नई शाखा का विधिवत उद्घाटन कर दिया है। मंगलवार को हुए इस उद्घाटन समारोह में बैंक के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) आनंद श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।गोला पर स्थित सरेया मार्केट में केबीएम क्लासेज के नीचे शाखा खुलीं है जो सारी सुविधाओं से सुसज्जित है।

डीजीएम ने जताया विश्वास
शाखा के उद्घाटन के बाद डीजीएम आनंद श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि गोह की यह नई शाखा ग्राहकों को बेहतर और त्वरित वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि “ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतरना हमारी प्रथम प्राथमिकता है।” उन्होंने कहा कि केनरा बैंक हमेशा से ही ग्राहक-केंद्रित बैंकिंग में विश्वास रखता आया है और गोह के लोगों को भी उसी उच्च स्तर की सेवा मिलेगी।

वित्तीय समावेशन को मिलेगा बढ़ावा
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों ने नई शाखा खुलने पर खुशी व्यक्त की।बेरका पैक्स अध्यक्ष बब्लू सिंह ने कहां कि यह शाखा न केवल लोगों को बैंकिंग सेवाओं तक आसान पहुँच प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्र में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और छोटे व्यवसायों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराकर स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उपलब्ध सेवाएं
नई शाखा में बचत खाते, ऋण सुविधाएं, बीमा, इंटरनेट बैंकिंग और अन्य सभी आधुनिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध होंगी। बैंक प्रबंधन ने बताया कि वे गोह क्षेत्र की विशिष्ट ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए विशेष योजनाएं भी लाएंगे।
मौके पर सहायक महाप्रबंधक कपिल गणेश गौंड़ एवं क्षेत्रीय प्रमुख
नदीम अफसर मंडल प्रबंधक पंकज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक प्रशांत कुमार शाखा प्रबंधक मंटू सिंह,मंजित राणा, कुंदन सिंह, मुकेश सिंह,पंसस भोला यादव, राहुल कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।



