अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी |गोह
गोह|औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में मंगलवार को अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए भर्ती हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची गोह पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार गोह निवासी 43 वर्षीय संतोष पांडेय मंगलवार शाम तीन बजे के आसपास प्रखंड मुख्यालय के गया रोड स्थित रामकिशोर सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां ऑपरेशन से पहले रोगी को बेहोशी की दवा ओवरडोज हो जाने से मौत हो गई। घटना के बाद क्लिनिक संचालक अमरेंद्र कुमार सिंह व अन्य कर्मी मौके से फरार हो गए।
आरोप के आधार पर बात करें तो डॉक्टर के लापरवाही से मरने वालों की संख्या आधा दर्जन पार
यह कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी छः मौतें डॉक्टर की नासमझी या लापरवाही के वजह से हो चुकी है। यह सातवां मौत हैं, लेकिन इसके बावजूद की कोई कार्रवाई हो परिजनों के द्वारा सिर्फ आरोप लगाया गया लेकिन थाने में आवेदन ना मिलने की स्थिति में पुलिस अब तक मूकदर्शक बनी रही है।
मृतक के भाई ने थाने में आवेदन देकर पुलिस से कार्रवाई का अनुरोध किया है। लेकिन देखने वाली बात यह होगी की इस प्रकार लगातार हो रही घटनाओं पर विराम कब लगेंगा।
