अमृत विहार न्यूज

गोह|औरंगाबाद
मंगलवार की सुबह गोह प्रखंड का देवकुंड तालाब भक्तिमय माहौल में सराबोर दिखा, जब हजारों श्रद्धालुओं ने उदयमान सूर्य को अर्घ्य समर्पित कर लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन किया। लगभग 40 हजार से अधिक व्रतियों ने भगवान भास्कर को दूध, जल और फल से अर्घ्य अर्पित किया।भोर होते ही घाटों पर हर ओर ‘जय छठी मइया’ के जयघोष गूंज उठे। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में जल में खड़े होकर पूजा-अर्चना की, जबकि पुरुष श्रद्धालुओं ने व्यवस्था और पूजा सामग्री की देखरेख की। अर्घ्य के बाद व्रतियों ने पारण कर चार दिनों के कठिन व्रत का समापन किया।सहस्त्रधारा तालाब जाने वाले मार्ग पर मेले जैसा दृश्य रहा। दुकानों पर प्रसाद, खिलौने और पकवानों की महक से पूरा वातावरण सजग और जीवंत बना रहा। पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण का दौर देर सुबह तक चलता रहा।प्रखंड के दूर्गा मंदिर स्थित पोखरा, देवहरा एवं शेखपुरा पुनपुन नदी, पेमा, मलहद, अमारी, डिहुरी नहर सहित देवकुंड शास्त्र कुंड धारा जैसे प्रमुख घाटों पर भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। हर घाट पर छठ गीतों से वातावरण गूंजायमान रहा।सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे।महिला व पुरुष पुलिस बल घाटों पर तैनात रहे। बिजली विभाग के कर्मी भी सभी घाटों पर तैनात थे खूद सहायक विद्युत अभियंता अजित कुमार व कनिय विद्युत अभियंता सुरज कुमार इस महापर्व को लेकर चौकन्ने थें।स्थानीय स्वयंसेवकों ने भी श्रद्धालुओं को सहयोग प्रदान किया।कई जगहों पर छठ व्रतियों को निशुल्क फल, प्रसाद,चाय सरबत का वितरण किया गया।भक्तों की भीड़ और आस्था देखकर स्पष्ट था कि सूर्य देव के प्रति जनमानस की श्रद्धा हर वर्ष और अधिक प्रगाढ़ होती जा रही है।






