अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोहय
औरंगाबाद जिले के गोह मुख्यालय स्थित गोह के एक निजी क्लिनिक में प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत सोमवार को हो गई। परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है। गुस्साएं परिजनों ने शिवगंज-बैदराबाद एसएच 68 को जाम कर दिया।सूचना मिलने पर गोह थाना पुलिस पहुंची और लोगो से जाम हटाने का आग्रह किया। जानकारी के अनुसार मृतका 28 वर्षीया सोनी कुमारी गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के भाम बिरनवा गांव के निवासी नागेंद्र यादव की पत्नी बताई जाती है। जिसका नईहर गोह प्रखंड के पहरपुरा बताया गया, प्रसव पीड़ा होने पर अपने नईहर से हीं गोह के एक निजी क्लीनिक में भर्ती हुई थी।
