Homeप्रदेशऔरंगाबाद, बिहारअभाविप का 77वां स्थापना दिवस, छात्रों ने किया वृक्षारोपण।

अभाविप का 77वां स्थापना दिवस, छात्रों ने किया वृक्षारोपण।

अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह

औरंगाबाद

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के देवकुंड और गोह इकाई द्वारा बुधवार को अपने 77वें स्थापना दिवस पर नगर मंत्री अमरजीत कुमार के नेतृत्व में प्रसिद्ध देवकुंड स्थित बाबा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर एवं सहस्त्रधारा कुंड के समीप वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला एसएफएस संयोजक गौरव मिश्रा ने सभी नूतन पुरातन सदस्यों को संगठन स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रूप में 1949 से प्रज्जवलित ज्योति आज प्रकाशपुंज का रूप लेकर राष्ट्र नवनिर्माण में नित्य निरंतर लाखों छात्र-युवाओं को “राष्ट्र प्रथम” के ध्येय के प्रति कार्य करने को प्रेरित कर रही है।

वृक्षारोपण करते छात्र

सम्पर्क से निर्माण तक, संघर्ष से समाधान तक का भाव, ज्ञान-शील और एकता का मंत्र लेकर आज समाजिक, राजनीतिक एवं जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले अनेकों नेतृत्वकर्ता को दिया है। वही एकल अभियान से जुड़े शारीरिक प्रशिक्षक अक्षय पटेल ने उपस्थित सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभाविप द्वारा समाज हित व छात्र हित में बेहद ही प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। इस दौरान नगर उपाध्यक्ष विकाश कुशवाहा, गोह नगर मंत्री सुबोध कुमार, नगर सहमंत्री मनीष जयसवाल, सदस्य श्रीकांत कुमार, मनीष कुमार, अतुल कुमार, चन्दन कुमार, रविन्द्र कुमार विचार परिवार के सदस्य सहेंद्र कुमार, सिंटू कुमार, गौतम पटेल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.8 ° C
25.8 °
25.8 °
86 %
3.2kmh
93 %
Sun
28 °
Mon
28 °
Tue
28 °
Wed
30 °
Thu
29 °

Most Popular