Homeप्रदेशऔरंगाबाद, बिहारअगस्त क्रांति के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अगस्त क्रांति के अवसर पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह

औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड मुख्यालय में अगस्त क्रांति के अवसर पर माई युवा भारत के युवा क्लब नेहरू युवा प्रखंड परिषद गोह की ओर से सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिषद के अध्यक्ष अनिरुद्ध विश्वकर्मा उर्फ दिलीप की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम को एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, जेपी सेनानी अरविंद पांडेय सहित कई गण्यमान्य लोगो ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घटान किया। एमएलसी ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में अगस्त क्रांति एक महत्वपूर्ण कड़ी है। महात्मा गांधी ये करो मरो नारो पर देश की युवा वर्ग भारत की आजादी दिलाने के लिए कुर्बानी दी। 11 अगस्त 1942 को पटना सचिवालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राज्य के सात युवा शहीद हो गए थे। संस्था द्वारा इस तरह के किये गए कार्यक्रम सराहनीय है। जेपी आंदोलन के 50 वर्ष पूरे होने पर जेपी सेनानी अरविंद पांडेय, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान पर समाजसेवी निरु कुमारी, समाजसेवी राजीव कुमार विद्यार्थी, शिक्षक कुंदन कुमार, रंजीत कुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह को विशेष रूप से ट्रॉफी, मेडल इन अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा गायक अमृत अलबेला, छात्रा वर्षा कुमारी, साक्षी प्रिया, संतुष्टि कुमारी छात्र आयुष कुमार एवं कस्तूरबा गांधी के छात्राओं को प्रोत्सहित किया गया।

कार्यक्रम को प्रेमचंद तिवारी, अवधेशनन्दन द्विवेदी, पूर्व जिप कुमारी अनुपम सिन्हा, पूर्व जिला पार्षद सुरेश प्रसाद यादव, किसान नेता नंदलाल यादव, जिप प्रतिनिधि मो.एकलाख खान , अधिवक्ता गजेंद्र भूषण, सुरेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, अमरेंद्र कुमार सिंह, महेश कुमार, सुनील शर्मा, अमरेंद्र कुमार, नंदकिशोर विश्वकर्मा, सचिन चंद्रवंशी, धीरज सिंह चौहान, लाल मोहन कानू सहित कई लोगो ने संबोधित किया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
broken clouds
28.3 ° C
28.3 °
28.3 °
74 %
1.6kmh
66 %
Wed
29 °
Thu
33 °
Fri
30 °
Sat
31 °
Sun
31 °

Most Popular