अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|भोपाल
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के भोपाल,भिंड और इंदौर में एक अगस्त से नागरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत नो हेलमेट नो पेट्रोल वाला नियम लागू है। इसका असर भी दिख रहा है पंप वाले बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दें रहें हैं, लेकिन इंदौर में एक दुध वाले ने पेट्रोल लेने के लिए गजब जुगाड़ लगाया, आइये जानते हैं पुरा मामला…..
हालही में सोशल मीडिया पर वायरल एक विडियो में एक युवक ने पेट्रोल भरवाने के लिए हेलमेट की जगह दुध के ड्रम का ढ़क्कन पहन लिया,मामला इंदौर के नेमावर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप की है।जब दुध बेचने वाले ने यह हरकत की और पंप पर कार्यरत महिला कर्मी ने उसे सहजता से पेट्रोल दें दी तभी किसी ने इसका विडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। लोग इसे असली “टेक्नोलॉजीयां” बता रहे हैं।
हालांकि विडियो वायरल होते ही इंदौर प्रशासन ने पंप को सील कर दिया है। तहसीलदार एसएस जारोलिया ने बताया कि प्रशासन इस प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।