अमृत विहार न्यूज
गौतम उपाध्याय

औरंगाबाद जिले के गोह मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को नया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मिल गया है। गुरुवार को विभागीय पत्र जारी कर 24 घंटे में प्रभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी औरंगाबाद द्वारा जारी विभागीय आदेश के आलोक में यह स्पष्ट कहां गया है कि वर्तमान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनव चंद्रा की नियुक्ति 2021 से ही अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवकुंड गोह में की गई है वहीं आगे की सेवा जारी रखेंगे।