अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह
गोह प्रखंड के देवकुंड में आयोजित होने वाले बहुप्रतीक्षित ‘प्रूडेंशियल कप’ नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इस रोमांचक टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा।टूर्नामेंट के अध्यक्ष अक्षय पटेल, सचिव अमरेश उर्फ सोनू यादव और कोषाध्यक्ष अरुण यादव ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। वर्तमान में, मैदान पर पिच बनाने का कार्य अंतिम चरण में है।उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाएगा।आयोजकों ने बताया कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए हर मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, टूर्नामेंट के समापन पर मैन ऑफ द सीरीज़, बेस्ट बल्लेबाज़ और बेस्ट गेंदबाज़ सहित कई अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।क्रिकेट प्रेमियों में इस नॉकआउट टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।



