Homeलाइफस्टाइलकरमचट डैम में अब होगी हाउसबोट की सवारी,कल होगा शुभारंभ

करमचट डैम में अब होगी हाउसबोट की सवारी,कल होगा शुभारंभ

करमचट डैम अब सिर्फ़ दर्शनीय स्थल नहीं, बल्कि बिहार का नया टूरिस्ट हॉटस्पॉट बनेगा।

अमृत विहार न्यूज

रामनिवास पाण्डेय

रोहतास/बिहार

रोहतास जिले का प्रसिद्ध दुर्गावती डैम जिसे करमचट डैम के नाम से भी जाना जाता है,जो अब तक सिर्फ एक दर्शनीय स्थल था, लेकिन सरकार की ओर से इसे एक पर्यटक स्थल में विकसित करने के दिशा में एक बेहतरीन कदम बढ़ाया गया है।
रविवार से यहां हाउसबोट की सुविधा शुरू होने वाली है। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार के द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा जिसके बाद यह आम जनों के लिए उपलब्ध होगा।
हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता से भरे इस क्षेत्र में हाउसबोट रोमांच और सुकून के साथ साथ यहां पर्यटकों को यह लग्जरी सुविधाओं से सुसज्जित अनुभव मिलेगा।


डीएफओ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि अब तक ट्रायल चल रहा था लेकिन रविवार से यह आम जनों के लिए शुरु कर दिया जाएगा। हाउसबोट शुरू हो जाने से न केवल प्राकृतिक धरोहरों का महत्व बढ़ेगा बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे,होटल, रेस्टोरेंट, टूरिस्ट गाइड, परिवहन और हस्तशिल्प से जुड़े व्यवसाय को गति मिलेंगी।

हाउसबोट मे उपलब्ध सुविधाएं

एसी युक्त कमरा
बाथरूम व रसोई
8-10 लोगों के लिए बैठने की आरामदायक व्यवस्था
ताज़े व स्वादिष्ट खान-पान की व्यवस्था

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
23.3 ° C
23.3 °
23.3 °
85 %
3.6kmh
98 %
Wed
23 °
Thu
26 °
Fri
28 °
Sat
26 °
Sun
28 °

Most Popular