Homeप्रदेशऔरंगाबाद, बिहारबिहार: माँ ने अपने चार बच्चों को खिलाया जहरीला पदार्थ फिर खुद...

बिहार: माँ ने अपने चार बच्चों को खिलाया जहरीला पदार्थ फिर खुद भी खाई,चार की मौत एक की हालत नाज़ुक

थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि गोह प्रखण्ड के बन्देया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव की महिला है।जिसकी मौत सदर अस्पताल में हो गया और बच्चे को स्थिति गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया है।

अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|रफीगंज

कुनाल सिंह

औरंगाबाद जिले के रफीगंज रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म पर मां ने चार बच्चे को जहरीला पदार्थ खिलाकर खुद भी जहर खाली। पांचो को छटपटाते देखकर आरपीएफ जवान एवं स्थानिए लोगों ने आनन फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान 5 वर्षीय सूर्यमणि कुमारी, 3 वर्षीय राधा कुमारी, 1 वर्षीय शिवानी कुमारी की मौत हो गई। एवं इसके मां 40 वर्षीय सोनिया देवी भी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गया।6 वर्षीय रितेश कुमार को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी रवि बिंद की पत्नी सोनिया देवी एवं इन्हीं के चार बच्चे के रूप में पहचान की गई। अस्पताल में आए सोनिया देवी के देवर राम सूरज बिंद ने बताया की रात्रि में पति-पत्नी में कुछ झगड़ा होने का जानकारी मिला था। सुबह उनकी पति रवि बिंद कहीं काम करने के लिए चले गए थे, इसी दौरान सोनिया देवी अपने चारों बच्चों के साथ रफीगंज स्टेशन पर आने की जानकारी मिला। सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर , एस आई इंदल कुमार अपने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे, जांच पड़ताल में जुड़ गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन बच्चे की मौत देखकर मृतक के चाचा राम सूरज बिंद एवं मौसी बेबी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जवानों द्वारा सूचना मिली की डाउन प्लेटफार्म पर एक महिला सहित चार बच्चे छटपटा रहे हैं, पांचो को टेम्पू के माध्यम से रफीगंज अस्पताल लाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जहरीला पदार्थ मां ने खुद को खाकर चारों बच्चों को जहर खिलाया, जिसमें तीन बच्चे एवं मां की मौत इलाज के दौरान हो गई एवं एक पुत्र रितेश कुमार स्थिति नाजुक देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया वहां से भी स्थिति नाजुक देख मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया। वही थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि मां की मौत सदर अस्पताल में हो गया और बच्चे को स्थिति गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
25.8 ° C
25.8 °
25.8 °
86 %
3.2kmh
93 %
Sun
28 °
Mon
28 °
Tue
28 °
Wed
30 °
Thu
29 °

Most Popular