अमृत विहार न्यूज

गौतम उपाध्याय
गोह प्रखंड के झिकटीयां पंचायत के घोंटा गांव में संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान में रखा चावल ट्रैक्टर पर लोड कर विक्री हेतु बाजार ले जाया जा रहा था।
जिसे गुप्ता सुचना पर बन्देया थाना पुलिस ने बेतुला गांव से धर दबोचा।
प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अभिनीत कुमार के देखरेख में मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया की डीलर राजू कुमार के खिलाफ पीडीएफ के अनाज बेचने की शिकायत मिली थी। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी। अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है की चावल कितना मात्रा में था लेकिन इससे जुड़ा एक विडियो जरूर सामने आया है।



