Homeक्राइमडॉक्टर और क्लिनिक फर्जी, मौत असली

डॉक्टर और क्लिनिक फर्जी, मौत असली

अमृत विहार न्यूज

घटना के बाद सड़क पर प्रदर्शन करते परिजन

संवाद सहयोगी|गोह

औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद जिले के गोह थाना मुख्यालय के रफीगंज रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में प्रसव के दौरान मंगलवार को एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी साजन आलम की 30 वर्षीय पत्नी रोजी खातून के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 09 बजे महिला को प्रसव के लिए डॉ. एन आलम के पास भर्ती कराया था। करीब 12 बजे ऑपरेशन से ठीक पहले एक इंजेक्शन लगाया और कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने मुख्य सड़क स्टेट हाइवे 68 को जाम कर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर दल-बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर करीब डेढ़ घंटे सड़क जाम से राहगीरों को काफी मशक्कत करना पड़ा।

मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष

ऐसी घटनाएं आम हो गई है:

आयें दिन गोह में ऐसी घटनाएं होती हैं बजाए इसके की कोई कार्रवाई हो प्रशासन आवेदन मिलने पर कार्रवाई की बात कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं। कार्रवाई ना तो फर्जी क्लिनिक पर होती है और ना ही फर्पजी डॉक्टरों पर, सड़क जाम करना लोगों की मजबूरी बताई जाती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की क्लिनिक और डॉक्टर फर्जी,मौत असली

घर में जब नन्हा मेहमान आने वाला होता है तो परिजनों में एक अलग ही खुशी होती है और ऐसे जब वहीं खुशी मातम में बदल जाता है तो परिजनों पर क्या गुजरता होगा यह कल्पना से परे है।

विज्ञापन
RELATED ARTICLES
Jharkhand
light rain
29.5 ° C
29.5 °
29.5 °
71 %
2.2kmh
80 %
Wed
29 °
Thu
33 °
Fri
30 °
Sat
31 °
Sun
31 °

Most Popular