Homeप्रदेशभाजपा नेता ने किया खादी मॉल का निरीक्षण।

भाजपा नेता ने किया खादी मॉल का निरीक्षण।

अमृत विहार न्यूज

किसान चाची का अचार

मुजफ्फरपुर (बिहार)

भाजपा नेता सह पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर में नव निर्मित खादी मॉल का निरीक्षण किया,इस दौरान उन्होंने कई प्रकार के दिशा-निर्देश दिए।तीन एकड़ में फैले इस मॉल का भवन 5000 वर्ग फुट में बना है जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है। उपरी तल पर जाने के लिए लिफ्ट बनाया गया है।इस मॉल को कुल 40 कर्मचारियों के द्वारा संचालित किया जा रहा है।

मिडिया से बातचीत करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमने मंत्री रहते खादी मॉल बनवाया जिसमे नीतीश मिश्रा ने बहुत सहयोग किया।खादी पहनना और अपनाना आज के समस्य में देश हित में अति आवश्यक है।खादी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही हमने यह मॉल बनवा है।मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व विधायका बोचहा बेबी देवी,विवेक, दिव्यांशु,ममता रानी सहित एनडीए के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

30%-50% तक का डिस्काउंट

मॉल के सेल्स स्टाप कोमल ने बताया कि अभी यहां तीस प्रतिशत का छुट्ट दिया जा रहा है यह छुट्ट गांधी जयंती पर पचास प्रतिशत तक दिया जाता है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
13.9 ° C
13.9 °
13.9 °
71 %
1.6kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
27 °
Fri
27 °
Sat
26 °

Most Popular