अमृत विहार न्यूज

संवाद सहयोगी|गोह
गोह (औरंगाबाद):बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी चरम पर है और अब हर उम्मीदवार मतदाताओं के बीच अपनी बात रख रहा है। रविवार को जागरूक जनता पार्टी के गोह विधानसभा प्रत्याशी सोनू कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जनता से एकजुट समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि गोह क्षेत्र की समस्याओं का हल निकालना और युवाओं के लिए रोजगार सृजन उनकी पहली प्राथमिकता होगी।सोनू कुमार ने कहा कि “मेरी उम्र महज पच्चीस वर्ष है और मेरे पास युवाओं जैसी ऊर्जा और सोच है। मैं इस विधानसभा में विकास की नई दिशा देना चाहता हूं।” उन्होंने हसपुरा बाजार में लगने वाले जाम की समस्या को स्थायी रूप से दूर करने, हमीदनगर बराज से किसानों के लिए सिंचाई सुविधा मजबूत करने तथा स्थानीय युवाओं को स्वावलंबी बनाने का संकल्प लिया।उन्होंने कहा कि राधास्वामी संगठन के सहयोग और जनता के विश्वास के बल पर वे इस बार विधानसभा में नई राजनीति की शुरुआत करने जा रहे हैं। भ्रष्टाचार मुक्त शासन और पारदर्शी कामकाज उनके एजेंडे में शीर्ष पर रहेगा।उनकी यह युवा ऊर्जा और परिवर्तन का संकल्प गोह की सियासत को नया मोड़ दे सकती है।




